ग्राम पंचायत ईशानगर में श्रीमती निधि जलज मिश्रा सर्वाधिक मतों से विजई हो कर बनी सरपंच

(बुंदेलखंड) बुंदेलखंड में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा को छतरपुर जिले की ग्राम पंचायत ईशानगर में ऐतिहासिक मतों से जीतकर विरोधियों को परास्त किया है l ग्राम पंचायत ईशानगर में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा की सास सास स्व. श्रीमती कस्तूरी देवी मिश्रा भी सरपंच रही है l जनपद पंचायत छतरपुर में ग्राम पंचायत ईशानगर सबसे ज्यादा मतदाताओं की पंचायत है l नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा ग्राम पंचायत ईशानगर में किसानों और गरीबों के सुख दुख में साथ देकर हमेशा से जनसेवा करती आ रही है, लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रही l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में यहां की जनता जनार्दन ने आत्मिक साथ दे कर अपनी बहु को आशीर्वाद दिया हैं l ग्राम पंचायत ईशानगर में घर घर पहुंच कर जनता जनार्दन का नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा आभार व्यक्त कर रही है l हाईटेक प्रचार मतदाताओं का साथ से चुनावी जंग में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा सभी पर भारी पड़ी है l नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर ग्राम में सासो मां की विरासत को संभालकर विकास की इबारत लिखेगी l नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा ने बताया कि गांव का विकास करना मेरी प्राथमिकता है l शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिलेगा l माननीय प्रधानमंत्री जी का जो सपना है, सबका साथ सबका विकास उसी तर्ज पर ग्राम पंचायत ईशानगर में विकास होगा, सभी को पीएम आवास, पेंशन, निशुल्क शिक्षा, तालाब का गहरीकरण किया जाएगा l ग्राम पंचायत ईशानगर को रोल मॉडल बनाने का पूरा प्रयास रहेगा l नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा ने विश्वास दिलाया कि जनता जनार्दन को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा, पक्की सड़कें, नालियां, हैंडपंप लगवाए जाएंगे l नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा ने वादा किया कि मैं जन सेवा करती रहूंगी l

रिपोर्ट : पंकज पाराशर (छतरपुर)

Share this: