कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान 27 जुलाई को

जिले में 201 स्थानों पर लगाए जाएंगे कोविड से बचाव के लिए प्रिकॉशन डोज
(कटनी)- 18 वर्ष से अधिक आयु और कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा डोज लिए 6 माह से अधिक होने वाले नागरिकों को आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाने अभियान चलाया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महाअभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।
जिले में 27 जुलाई को टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि 27 जुलाई को आयोजित होने वाले महाअभियान के दौरान 201 केन्द्रों में टीकाकरण का कार्य कराया जाएगा। जिसमें कटनी शहरी क्षेत्र में 22, बड़वारा विकासखंड में 20, बहोरीबंद में 33, बरही में 16, ढीमरखेड़ा में 36, कन्हवारा क्षेत्र में 19, रीठी में 22 और विजयराघवगढ़ विकासखंड में 33 स्थानों पर टीकाकरण कराया जाएगा। जिले में महाअभियान के दौरान 38 हजार से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है।