September 22, 2023

यश पाठक के मुख्य आतिथ्य में नगर परिषद कैमोर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रेसिडेंट कप का समापन

अजय मिश्रा की स्मृति में मैन ऑफ द टूर्नामेंट सत्येंद्र सिंह को यश पाठक के द्वारा प्रदान की गई एलसीडी टीवी

(कैमोर) नगर परिषद कैमोर के तत्वाधान में जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रेसिडेंट कप का समापन क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के पुत्र यश पाठक के मुख्य अतिथि में एसीसी जिमखाना क्लब में संपन्न हुआ। इस अवसर पर टेनिस बॉल क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया जिसमें कैमोर की सन्यासी बाबा जीटी क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट में अपना कब्जा किया । नगर गौरव दिवस के उपलक्ष्य में नगर परिषद कैमोर द्वारा खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रेसिडेंट कप का आयोजन 26 जनवरी से 5 फरवरी तक किया गया

इस टूर्नामेंट का समापन गत दिवस विधिवत क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के पुत्र यश पाठक के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ इस अवसर पर मनीषा अजय शर्मा अध्यक्ष नगर परिषद कैमोर,  उपाध्यक्ष संतोष केवट , पूर्व उपाध्यक्ष अजय शर्मा , मुख्य नगरपालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा , स्वच्छता निरीक्षण पृथ्वीराज सिंह , समस्त पार्षद , नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । टेनिस बॉल क्रिकेट का फाइनल मैच जीटी क्लब एवं गोल्ड स्टार कैमोर के बीच खेला गया जिसमें जीटी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 99 रन बनाए , जवाबी पारी में गोल्ड स्टार टीम मात्र 52 रनों में ही सिमट गई । कार्यक्रम के अंत में विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

इसे भी पढ़े :- MP Election 2023 : चुनाव के पहले विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने भरी हुंकार – विपक्ष पर साधा निशाना और अपनों को दी नसीहत

इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे सत्येंद्र सिंह को स्वर्गीय अजय मिश्रा की स्मृति में यश पाठक एवं भवानी राजा मिश्रा अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा एलसीडी टीवी प्रदान की गई।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें