चरमपंथी, अतिवादी खालिस्तानी विचारधारा भारत या सहयोगी देशों के लिए ठीक नहीं है – विदेश मंत्री एस जयशंकर

(नई दिल्ली) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि ‘चरमपंथी, अतिवादी’ खालिस्तानी सोच भारत या अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे सहयोगी देशों के लिए ठीक नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी के जनसम्पर्क अभियान कार्यक्रम से इतर जयशंकर ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार कनाडा में हाल में एक रैली के दौरान खालिस्तान समर्थक पोस्टर प्रदर्शित किये जाने का मुद्दा उस देश की सरकार के समक्ष उठायेगी।