विधानसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो हरदा खिरकिया को देगें ओवर ब्रिज की सुविधा : सुरेंद्र जैन
(खिरकिया) हरदा विधानसभा के तहसील मुख्यालय खिरकिया पहुंचे प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि हरदा विधानसभा में बतोर प्रत्याशी के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। बिना किसी डर या दबाव के विधानसभा दावेदारी के लिए अपना पक्ष पेश किया है। भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बनाती है तो पार्टी को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने का काम भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया जाएगा । इसके साथ ही क्षेत्र में करीब दो दशक से लंबित हरदा खिरकिया और भिरंगी ओवर ब्रिज के निर्माण शुरू कराए जाएंगे।
जन आशीर्वाद यात्रा के पत्रक वितरण किए
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र जैन ने खिरकिया में जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर नागरिकों को आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही असम के मुख्यमंत्री हेमन्त बिस्वा शर्मा अथिति के रूप में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होगे। सुरेंद्र जैन द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर अंधेरिया बाबा मंदिर पर पहुंचकर पूजा अर्चना भी की गई।