Good News For Student : NEET की तैयारी करने वालों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा

(भोपाल) NEET या मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार प्रदेश में 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है। यह मेडिकल कॉलेज नए सत्र से शुरू हो जाएंगे। नए मेडिकल कॉलेज खुलने से एमबीबीएस की सीटें बढ़ेंगी, जिसके बाद अब ज्यादा छात्रों को कॉलेज में सेलेक्शन हो पाएगा।
शिवराज सिंह चौहान सरकार ने नए सत्र से भोपाल, मंदसौर, नीमच ,शिवपुरी और सिवनी में मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है। जिसमें भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट भी शामिल है। भोपाल मेमोरियल में एमबीबीएस की 100 सीटें और अन्य जिलों के कॉलेजों में 150-150 सीटें होंगी। सरकार की मंजूरी के बाद मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने संबद्धता जारी कर दी है। मौजूदा वक्त में 14 सरकारी मेडिकल कॉलेज में 2275 सीटें है। नए मेडिकल खुलने के बाद सीटों की संख्या 2975 हो जाएगी। इसके अलावा प्राइवेट कॉलेजों को मिलाकर सीटों की संख्या 5175 हो जाएगी।
केंद्र सरकार भी खोलेगी मेडिकल कॉलेज
दूसरी ओर केंद्र सरकार 50 नए मेडिकल कॉलेज भी शुरू करने जा रही है। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही कॉलेज शामिल हैं इसमें 30 सरकारी कॉलेज और 20 प्राइवेट कॉलेज होंगे नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए फायदा होगा कि एमबीबीएस की 8,195 सीटें बढ़ जाएगी। फिलहाल पूरे भारत में 702 मेडिकल कॉलेज हैं इन सभी मेडिकल कॉलेजों में एक लाख सात हजार 658 सीटें हैं। इसके अलावा प्रदेश में 33 नए राइज स्कूल के लिए सरकार ने सीएम 1335 करोड़ 20 लाख रुपये में निर्माण किये जाने की स्वीकृति दे दी है।
इन राज्यों में खुलेंगे में मेडिकल कॉलेज
सरकार आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात हरियाणा, नागालैंड, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश के इलुरू, मच्छलीपटनम, नंदयाल, राजामहेंद्रवर्मा और विजयनगरम में न मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है. इन सभी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 150-150 सीटें होंगी।