कटनी करेगा वोट गतिविधि के तहत ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन का व्यवहारिक प्रदर्शन जारी मतदाता हो रहे जागरूक

(कटनी) – आगमी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी उपलब्ध करानें के उद्धेश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देशन एवं जिला स्वीप नोडल अधिककारी व सी.ई.ओ जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन मे मतदाता जागरूकता प्रचार रथ सहित विभिन्न शासकीय कार्यालयों में ईवीएम तथा वीवीपीएटी मशीन का व्यवहारिक प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यालय कलेक्ट्रेट सहित जिले के समस्त तहसील कार्यालयों में नियुक्त टीम के द्वारा ईवीएम तथा वीवीपीएटी मशीन का व्यवहारिक प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यालय में आनें वाले मतदाताओं नें ट्रायल वोट डालकर ईवीएम तथा वीवीपीएटी मशीन के संबंध में विस्तृत जानकारियां निर्वाचन कार्यालय की टीम द्वारा समते हुए प्रश्नों और शंकाओं का समाधान किया किया।