प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति ने पश्चिम एशिया में ‘मुश्किल हालात’ पर चर्चा की

(नई दिल्ली) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी ने सोमवार को पश्चिम एशिया क्षेत्र में ‘‘मुश्किल हालात’’ और इजराइल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘आतंकवादी घटनाओं, हिंसा और आम नागरिकों की मौत’’ पर गहरी चिंता व्यक्त की।