Voter Awareness Campaign in Kymore : कैमोर के रामलीला मैदान में शुरू हुई मेगा कार रैली, नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

(कटनी) कैमोर पर्वत श्रृंखला की सुरम्य तलहटी में बसे जिले के नगरीय क्षेत्र कैमोर में इस बार विधानसभा निर्वाचन में मत प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से यहां के ऐतिहासिक रामलीला मैदान से कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में मेगा कार रैली शुरू हुई।
“हम कटनी हैं वोट करेंगे” की थीम के साथ यहां सौ से अधिक वाहनों के काफिले वाली इस मेगा रैली को जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री शिशिर गेमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पिछले विधानसभा चुनाव में हुए कम मतदान प्रतिशत को पीछे छोड़ कर कैमोरवासी इस विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के जोश और जज्बे से उत्साह पूर्वक मेगा वाहन रैली में शामिल हुए हैं।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में अडानी सीमेंट कैमोर के चीफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर श्री वैभव दीक्षित के मार्गदर्शन में सीएसआर प्रमुख ऐनेट विश्वास की प्रमुख एवम सराहनीय भूमिका रही।
(संतोष प्रसाद तिवारी)
RPKP INDIA NEWS
कैमोर