December 6, 2023

Subrat Roy Sahara: भारतीय उद्योगपति सुब्रत रॉय सहारा का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

(नई दिल्ली) भारतीय बिजनेसमैन सुब्रत रॉय सहारा का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। मंगलवार रात उन्होंने मुंबई के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे काफी दिनों से बीमार थे उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में जारी था परिजनों ने बताया कि बुधवार को उनका अंतिम संस्कार लखनऊ में होगा।

लखनऊ जाएगा पार्थिव शरीर

परिजनों ने बताया कि बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा. यहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।

कौन है सुब्रत रॉय सहारा 

सहारा ग्रुप के फाउंडर सुब्रत रॉय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को बिहार में हुआ था 1978 में सुब्रत रॉय ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर स्कूटर पर बिस्कुट और नमकीन बेचने का काम शुरू किया था। अपने सफर को ऐसे शुरू कर उन्होंने भारत के प्रमुख कारोबारी बनने तक का सफर तय किया। चाय-बिस्कट बेचने के बाद उन्होंने चिटफंड कंपनी शुरू की। इसके बाद पैरा बैंकिंग में भी हाथ आजमाया। उन्हें देशभर में ‘सहाराश्री’ के नाम से भी जाना जाता था।

जनवरी में हुई थी सर्जरी

सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय की ब्रेन सर्जरी जनवरी में हुई थी।  मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में सर्जरी हुई थी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें