December 6, 2023

कटनी जिले में 9 लाख से अधिक मतदाता करेंगे 57 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

कलेक्टर अवि प्रसाद ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील

मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा

मॉकपोल प्रातः 530 बजे होगा

मतदान की सभी तैयारियां पूरीकिये गये पुख्ता प्रबंध

(कटनी) – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन की कार्यवाहियां निरंतर जारी है। कटनी जिले में 1164 मतदान केन्द्रों मंे 9 लाख 85 हजार 92 मतदाता शुक्रवार 17 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग कर 57 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। शुक्रवार को मतदान प्रातः 7 बजे शाम 6 बजे तक होगा। जबकि मतदान क्षेत्रों में माकपोल प्रातः 5ः30 बजे से किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने जिले के सभी मतदाताओं से मतदान करनें की अपील की है। निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए 9 हजार मतदान कर्मी तैनात किये गए है।

            जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा बड़वारा में कुल मतदान केन्द्र 299 है तथा मतदाताओं की संख्या 2 लाख 53 हजार 403 है । जिसमें 1 लाख 29 हजार 218 पुरूष मतदाता तथा 1 लाख 24 हजार 183 महिला मतदाता सहित 2 अन्य मतदाता शामिल है। जबकि बड़वारा विधानसभा में 8 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। विजयराघवगढ़ में कुल मतदान केन्द्र 280 है तथा कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 37 हजार 234 है। जिसमें 1 लाख 22 हजार 506 पुरूष मतदाता तथा 1 लाख 14 हजार 724 महिला मतदाता सहित 4 अन्य मतदाता शामिल है। विजयराघवगढ़ विधानसभा में 13 अभ्यर्थी चुनाव मैदान मे है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा में कुल मतदान केन्द्र 290 है तथा कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 49 हजार 680 है जिसमें 1 लाख 26 हजार 906 पुरूष मतदाता तथा 1 लाख 22 हजार 766 महिला मतदाता सहित 8 अन्य मतदाता शामिल है। यहां पर 18 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है। इसी तरह विधानसभा बहोरीबंद में कुल मतदान केन्द्र 295 है जिसमें कुल मतदाता संख्या 2 लाख 44 हजार 775 मतदाता है जिसमें 1 लाख 25 हजार 122 पुरूष मतदाता तथा 1 लाख 19 हजार 640 महिला मतदाता सहित 13 अन्य मतदाता शामिल है। यहां पर चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों की संख्या 18 है।

            मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 221 मतदान केन्द्र केवल महिलाओं द्वारा संचालित है। जिनमें बडवारा मंे 40, विजयराघवगढ़ में 50, मुड़वारा में 91, और बहोरीबंद में 40 महिला मतदान केन्द्र शामिल है। इसी तरह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में एक- एक पी.डव्ल्यू.डी मतदान केन्द्र दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित है। जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 50 आदर्श मतदान केन्द्र भी स्थापित किये गये है, जहां आकर्षक साज-सज्जा की जा रही है। इनमें बड़वारा में 10 विजयराघवगढ़  एवं मुड़वारा में 8-8 तथा बहोरीबंद में 4 आदर्श मतदान केन्द्र रहेंगे। जिले भर में पी.डव्ल्यू मतदाताओं की संख्या 7 हजार 186 जबकि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 6 हजार 193 है।

सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

            शुक्रवार 17 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। मतदान शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले सुबह 5.30 बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह प्रक्रिया अभ्यर्थी या उसके अधिकृत एजेन्ट की उपस्थिति में होगी।

          यदि कोई अभ्यर्थी या उसका एजेन्ट 5.30 बजे मतदान केन्द्र पर उपस्थित नहीं होता है, तो 15 मिनट तक उसका इंतजार किया जाएगा। इसके बाद मतदान दलों और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। न्यूनतम 50 वोट से मॉकपोल किये जाने का प्रावधान है, जिसमें नोटा भी शामिल होगा। मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ करने से पूर्व बैलेट यूनिट एवं वीवीपेट को वीवीपेट कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा।

सार्वजनिक अवकाश

            विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत शुक्रवार 17 नवम्बर को मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने जिले में स्थापित दुकानों, फैक्ट्रियों व ऑफिसों आदि में नियोजित कर्मचारियों को शुक्रवार का सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश स्वीकृत किया है।

वेबसाइट पर ई-ईपिक डाउनलोड करने की सुविधा

            भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत मतदाताओं के लिये ई-ईपिक कार्ड को डाउनलोड करके ई-ईपिक कार्ड प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके लिये मतदाता वेबसाइट  voters.eci.gov.in के माध्यम ई-ईपिक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। ई-ईपिक कार्ड के लिये प्रथम स्टेप में मतदाता को वेबसाइट voters.eci.gov.in में वोटर पोर्टल पर रजिस्टर कर लॉग इन करना होगा और इसके बाद द्वितीय स्टेप में ई-ईपिक डाउनलोड ऑप्शन पर जाकर ईपिक नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद तृतीय स्टेप में रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद चतुर्थ स्टेप में मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड करके ई-ईपिक कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

शिकायत सी- विजिल एप पर करें

            स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने में नागरिकों की भागीदारी और जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन-2023 में भी सी-विजिल मोबाइल एप का प्रयोग किया है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की गतिविधियों या घटनाओं की शिकायत दर्ज करा सकता है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत होने पर समय रहते कार्रवाई की जाएगी। सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होते ही उड़नदस्ता (एफ.एस.टी.) तुरंत मौके पर पहुँच कर जरूरी कार्रवाई करेगा।

            इस ऐप के माध्यम से आने वाली हर शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। कटनी में सी-विजिल से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिये कलेक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल रूम में सी-विजिल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

पहचान के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर कर सकेंगे मतदान

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है परंतु उसके पास मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है, तो भी वह मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज में से कोई एक दिखाकर मतदान कर सकता है। 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, बैंक, डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, केंद्र, राज्य सरकार, पीएसयू, सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडी शामिल है।

मतदान समाप्ति तक बंद रहेंगी जिले में मदिरा दुकानें

            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-ग के प्रावधानों के तहत जारी किये गये आदेश के मुताबिक जिले की राजस्व सीमा में मतदान समाप्ति 17 नवंबर की शाम 6 बजे तक शुष्क दिवस रहेगा ।

          शुष्क दिवस की अवधि में जिले की सभी मदिरा दुकानों, वाईन आउटलेट, देशी मद्य भण्डारागार तथा विदेशी मदिरा मद्य भण्डारागार से मदिरा का विक्रय, परिवहन अथवा प्रदाय को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। आदेश के अनुसार जिले के सभी मतदान क्षेत्र में किसी भी होटल, आहार गृह, क्लब, मधुशाला में अथवा अन्य किसी सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति के अन्य पदार्थ का भी विक्रय, संग्रहण, एवं परिवहन भी प्रतिबन्धित रहेगा।

कंट्रोल रूम एवं टोल फ्री नंबर 1950 पर दर्ज कर सकेगे शिकायत

        मतदान के दौरान जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 222188 एवं 220070 में निर्वाचन संबंधी शिकायत या समस्या की जानकारी दी जा सकती है। इसके अलावा जन सामान्य और आम नागरिक टोल फ्री नंबर 1950 पर भी शिकायत या समस्या दर्ज करा सकते हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर यह कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहेगा इसके लिए यहां तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें