विजयराघवगढ़ के युवा, माता, बहन, बुजुर्गों की अथक मेहनत विजय संकल्प की सिद्धि को साकार करेगी : संजय सत्येन्द्र पाठक

(कैमोर) विजयराघवगढ़ से भाजपा प्रत्याशी संजय सत्येन्द्र पाठक ने विधानसभा चुनाव मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने पर मतदाताओं, चुनाव आयोग तथा पुलिस प्रशासन, मीडिया को बधाई दी है। उन्होने प्रदेश के सभी क्षेत्रों में व्यवस्थित मतदान के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी हितचिंतकों तथा विजयराघवगढ़ की युवाओं का भी आभार व्यक्त किया है। भाजपा प्रत्याशी श्री पाठक ने विजयराघवगढ़ विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह विजयराघवगढ़ के मतदाताओं ने मतदान के लिए उत्साह दिखाया और लोकतंत्र में जागरूकता का परिचय दिया उससे भारतीय लोकतंत्र और अधिक सशक्त , सुद्रढ़ तथा समृद्ध हुआ है। यह जिले तथा विजयराघवगढ़ में पिछले दो दशक के दौरान हुए चुनाव सुधार एवं सरकार के विकास कार्यों का प्रमाण है। विकास और सुशासन से प्रदेश की जनता अभिभूत है। महिला-पुरूष एवं युवा वर्ग के मतदाता अपने क्रम का उत्साहपूर्वक इंतजार करते रहे, यह बात प्रमाणित हो गयी है कि अपने अधिकारों के प्रति जहां हर वर्ग में उत्सुकता है, वहीं कर्त्तव्यों के प्रति भी जागरूकता आयी है। पूरे प्रदेश के 41 लाख से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने अथक परिश्रम किया है। कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने संगठन के लक्ष्य को शिरोधार्य कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी मेहनत औऱ व्यवस्थाओं में सहयोग देकर मतदान को आसान बनाया। विशेष तौर पर विगढ़ की लाडली बहनों लाड़ली लक्ष्मी बेटियों ने जिस उत्साह से अपनी भागीदारी की उससे परिणाम की झलक स्पष्ठ नजर आती है। श्री पाठक ने विजयराघवगढ़ के जन जन , गणमान्य नागरिकों चुनाव कार्य मे लगे सभी शासकीय अशासकीय लोगों इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट सोशल मीडिया के मित्रों एवं प्रत्यक्ष परोक्ष सहयोग करने वाले विजयराघवगढ़ विधानसभा के हर व्यक्ति का आभार प्रगट किया है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *