युवा ले रहे ड्रोन प्रशिक्षण जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस ने किया निरीक्षण
(कटनी ) कलेक्टर अवि प्रसाद के द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में आज सोमवार को ई- गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सोरभ नामदेव ने शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पहुंचकर प्रोजेक्ट पंख के तहत संचालित ड्रोन प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। प्रशिक्षणार्थियों से ट्रेनिंग के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने ड्रोन तकनीक के बारे में सिखाये गये अपने ज्ञान को व्यक्त किया एवं सिम्युलेटर व रियल ड्रोन फ़्लाईट का प्रदर्शन भी किया इस दौरान ड्रोन प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ कराये जाने के लिए प्रशिक्षुओं ने कलेक्टर श्री अवि के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ड्रोन का प्रशिक्षण लेकर वे खेती किसानी सहित फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी आदि कार्याे के माध्यम से जीविकोपार्जन कर सकते है। प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा उपरांत ट्रेनर्स एवं स्टाफ़ की मीटिंग लेकर जिला प्रबंधक श्री नामदेव ने प्रशिक्षुओं के पर्सनालिटी डेवलपमेंट, इंटरव्यू, मोटिवेशनल क्लास, एंटरप्रेन्योरशिप सपोर्ट, फ़ायनल प्रोजेक्ट क्रियेशन हेतु आगामी रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।