शासकीय कार्योलयों में स्थापित प्रदर्शन केन्द्रों में ईवीएम का प्रदर्शन जारी मशीनों से मतदान की प्रक्रिया की दी जा रही जानकारी
(कटनी) कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर नागरिकों, मतदाताओं को ई.वी.एम मशीन से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान कर मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यालय कलेक्ट्रेट सहित अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में भी ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रति जन जागरूकता कैंपेन के माध्यम से मशीनों का प्रदर्शन कर आम मतदाताओं को विस्तृत जानकारी दी जा रही है। जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर कार्यालय परिसर में रोजाना ही ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन किया जा रहा है यहां तैनात कर्मचारियों के द्वारा शासकीय कार्यालयों में आने वाले नागरिकों को ईवीएम मशीनों की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। इस दौरान आम नागरिक ईवीएम मशीन में कैसे मतदान करना है का भी नमूने के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं। इसके लिए बकायदा तैनात कर्मचारियों के द्वारा कंट्रोल यूनिट के द्वारा प्रदर्शन हेतु वोट रिलीज की जाती है। मतदाता द्वारा वीवीपैट पर उंगली से दबाने के उपरांत ईव्हीएम मशीन के परिदृश्य पर मतदाता द्वारा किसको मतदान किया गया हैए का बकायदा प्रदर्शन होता है। जिसे मतदाता स्पष्ट रूप से अवलोकन कर संतुष्ट एवं जागरूक हो रहे हैं।