बुनियादी साक्षरता एवं सख्या ज्ञान कार्यक्रम की कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने की समीक्षा

जिले के प्राथमिक विद्यालयों में 9 फरवरी को आयोजित होगा एफएलएन मेला

(अनुपपुर)  कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) मेला 9 फरवरी 2024 के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, सर्व षिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक श्री हेमन्त खैरवाल तथा बीआरसी, एपीसी, सीएसी उपस्थित रहे।  बैठक में कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के अंतर्गत की जाने वाली मासिक मॉनीटरिंग, बच्चों के सीखने तथा शिक्षकों की कक्षा में तैयारी विषयक चर्चा कर दिशानिर्देश दिए गए। बैठक में 9 फरवरी को एफएलएन मेला की आवश्‍यक तैयारियों तथा अमले को मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) में कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों के बेहतर समझ विकसित करने के उद्देश्‍य से प्रत्येक विकासखण्ड की एक-एक शाला को आदर्श एफएलएन शाला के रूप में चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में बैठक में ही जनपद जैतहरी के प्राथमिक शाला मानपुर, जनपद अनूपपुर के प्राथमिक विद्यालय बीमाग्राम, पुष्पराजगढ़ जनपद के कन्या लखौरा तथा कोतमा जनपद के बेसिक स्कूल को चयनित किया गया है।

कलेक्टर ने राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा प्रारंभ किए गए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के तहत लक्षित विद्यार्थियों में प्रगति परिलक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्यथा की स्थिति में जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्यवाही की जाएगी।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें