बुनियादी साक्षरता एवं सख्या ज्ञान कार्यक्रम की कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने की समीक्षा
जिले के प्राथमिक विद्यालयों में 9 फरवरी को आयोजित होगा एफएलएन मेला
कलेक्टर ने बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) में कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों के बेहतर समझ विकसित करने के उद्देश्य से प्रत्येक विकासखण्ड की एक-एक शाला को आदर्श एफएलएन शाला के रूप में चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में बैठक में ही जनपद जैतहरी के प्राथमिक शाला मानपुर, जनपद अनूपपुर के प्राथमिक विद्यालय बीमाग्राम, पुष्पराजगढ़ जनपद के कन्या लखौरा तथा कोतमा जनपद के बेसिक स्कूल को चयनित किया गया है।
कलेक्टर ने राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा प्रारंभ किए गए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के तहत लक्षित विद्यार्थियों में प्रगति परिलक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अन्यथा की स्थिति में जिम्मेदारी निर्धारित कर कार्यवाही की जाएगी।