अवैध शराब बिक्री का नया तरीका खोजा आरोपी ने लेकिन रंगनाथ पुलिस निकली उससे भी तेज

(कटनी) पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा.संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथ पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही का सिलसिला तूफानी रफ्तार में जारी है।

इसी क्रम में आज रेड कार्यवाही के दौरान आइसीआइसीआइ बैंक के पास एक व्यक्ति जिसका नाम विमल यादव है जो की अमीरगंज पडरवाड़ा का रहने वाला है और दूध बेचने का काम करता है, अपने दूध के कंटेनर में अवैध रूप से 50 पाव देसी मदिरा मसाला रखे हुए बेचने की फिराक में था जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसके कब्जे से मोटरसाइकिल, दूध का कंटेनर जिसमें शराब रखा हुआ था एवं अवैध शराब को जप्त कर विधिवत कार्रवाई की।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव, उप निरीक्षक दिनेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, प्रधान आरक्षक गोविंद , आरक्षक नवीन शुक्ला एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

✍️ (मतीन खान)
RPKP INDIA NEWS
         कटनी

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें