कलेक्टर की अध्यक्षता में गेहूं उपार्जन को लेकर बैठक संपन्न

(जबलपुर)  कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज समर्थन मूल्‍य पर गेहूँ के उपार्जन के संबंध में बैठक आयोजित की। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, संयुक्त कलेक्टर व फुड कंट्रोलर श्रीमती नदीमा शीरी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि किसानों के स्‍लॉट बुक करने के बाद ही खरीदी केन्द्रों में साफ व गुणवत्तापूर्ण उपज खरीदी जायेगी। उन्होंने कहा कि बिना स्लॉट बुकिंग के उपार्जन केंद्रों पर आये गेहूँ की खरीदी नहीं की जायेगी।

श्री सक्सेना ने कहा कि स्लॉट बुक करने के बाद भी यदि किसान नान-एफएक्यू गेहूँ लेकर आते हैं तो उन्हें अपने खर्चे पर उसे अपग्रेड कराना होगा। इसके लिये प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर छन्ना, पंखा, ग्रेडिंग मशीन और मॉइश्चर मीटर की व्यवस्था की गई है। किसान समिति को निर्धारित शुल्क का भुगतान कर अपनी उपज को अपग्रेड करा सकेंगे ।

समिति द्वारा इस शुल्क को नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एफएक्यू गेहूँ की जाँच का किसानवार रिकार्ड रखा जाये। उपज अपग्रेड कराने पर जो भी शुल्क लिया जाये उसकी रसीद किसानों को दी जाये। यदि रसीद नहीं दी जाती है तो इसे अवैध वसूली माना जायेगा और इसके लिये विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। श्री सक्सेना ने उपार्जन केंद्रों पर तुलाई के बाद गेहूँ को तुरंत बोरी में भरने और उस पर किसान टैग लगाये जाने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसान टैग लगी गेहूँ से भरी बोरियां उपार्जन केंद्र पर पाये जाने को गम्भीर अनियमितता माना जायेगा। इस दौरान गोदामों के संबंध में भी आवश्यक चर्चा कर संबंधित अधिकारियों से कहा कि गोदामों की प्राथमिकता क्रम बनायें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *