कटनी माधवनगर पुलिस ने जागृति पार्क में चलाया जागरूकता अभियान

(कटनी) कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं डॉ संतोष डेहरिया, श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर ने ग्रामो मोहल्लो में अपराध के संबंध में जागरुगता के अभाव में जिले में नाबालिग लड़कियों के गुमने, सायबर अपराध का शिकार होने, सड़क दुर्घटना में मृत्यु अथवा घायल होने की घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक जाग्रति पार्क में जनसंवाद का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में नाबालिग बच्चियों के गुमने, सायबर अपराध का शिकार होने , सड़क दुर्घटना में मृत्यु अथवा घायल होने की घटनाओं , पेय जल समस्याये, नशा मुक्ति , किसानो की समस्याये, बिजली की समस्याये आदि बिदुओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही अन्य समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण करने की कार्यवाही की गई।

✍️ (मतीन खान)
RPKP INDIA NEWS
            कटनी

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें