माधवनगर पुलिस ने अपहृत बालिका को जबलपुर से किया दस्तयाब
(कटनी) श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व श्रीमति ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में अनूप सिंह थाना प्रभारी माधवनगर के नेतृत्व में पुलिस स्टॉफ ने लगातार अपहृत बालक/बालिकाओ एवं महिला/पुरूषों की तलाश पतासाजी कर दस्तयाब कर उनके माता पिता/परिजनों के सुपुर्द कर बिछड़े हुए सदस्यों को मिलवा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 13/05/2024 को जबलपुर से एक अपहृत युवती को दस्त्याब कर कानूनी प्रक्रियाओं के पश्चात उनके परिवार को सुरक्षित सुपूर्द किया है। घटना दिनांक 22/06/2022 को उक्त बालिका जो घर में बिना बताये बाहर चली गई थी जिसे तात्कालीन समय काफ़ी तलाश की गई थी किन्तु दस्तयाब नहीं हो पा रही थी किन्तु लगातार प्रयास करते हुए जबलपुर शहर से खोजबीन दस्तयाब किया है। इस बालिका को ढूंढ़ने के लिए पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा 2500₹ का ईनाम घोषित किया गया था।
दस्तयाबी में सराहनीय कार्य निरीक्षक अनूप सिंह, उप निरीक्षक प्रतिक्षा सिंह, सहायक उप निरीक्षक शषि भूषण सिंह, महिला आरक्षक नीलम की अहम भूमिका रही।
✍️ (मतीन खान)
RPKP INDIA NEWS
कटनी