जतारा में मकान की छत पर विगत दो दिन से बैठे गौवंश (सांड) को सकुशल नीचे उतारा गया
(टीकमगढ़) एसडीएम जतारा श्री शैलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार नगर पंचायत जतारा एवं पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा एक निजी मकान की छत पर विगत दो दिन से बैठे गौवंश (सांड) को सकुशल नीचे उतारा गया। गौवंश (सांड) को एनेस्थीसिया (बेहोशी का इंजेक्शन) देकर सकुशल छत से नीचे उतार लिया गया। इस कार्य में पशु विभाग से डॉ रविन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
ज्ञातव्य है कि 14 मई 2024 को प्रातः सूचना प्राप्त हुई कि वार्ड नंबर 15 में श्री शुभम तिवारी के मकान की छत पर विगत दो दिन से एक निराश्रित गौवंश (सांड) छत पर बैठा है। सूचना प्राप्त होने पर एसडीएम जतारा श्री शैलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार नगर पंचायत जतारा एवं पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा गौवंश (सांड) को एनेस्थीसिया (बेहोशी का इंजेक्शन) देकर सकुशल छत से नीचे उतार लिया गया।
✍️ (शिवराज सिंह)
RPKP INDIA NEWS
टीकमगढ़