कलेक्टर श्री प्रसाद ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर चाक- चौबंद निगरानी के दिए निर्देश

(कटनी) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद स्थानीय कृषि उपज मंडी स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुँचे। यहां उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार चॉक- चौबंद व्यवस्थाएं देखी। साथ ही उन्होंने यहां सुरक्षा गार्ड से दो चक्र में लगी सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा सीसीटीवी कैमरों से हो रही लगातार निगरानी के वीडियो फुटेज का जायजा लिया और सुरक्षा बलों को मुस्तैद रहकर निगरानी करने के निर्देश दिए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 में संसदीय क्षेत्र शहडोल अंतर्गत आनें वाली बड़वारा विधानसभा एवं संसदीय क्षेत्र खजुराहों के अंतर्गत आने वाली विजयराघवगढ़, मुड़वारा एवं बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रो में मतदान पश्चात कृषि उपज मंडी पहरुआ कटनी में ईव्हीएम और व्हीव्हीपीएटी को विधानसभावार बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार स्ट्रांग रूम की 24 घंटे निगरानी हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स की शिफ्टवार डयूटी लगाई गई है। इसके अलावा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद भी इस दौरान रोजाना स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद रखने के निर्देश दिए जा रहे है। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतते हुए जिला प्रशासन ने अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के नजरिए से स्ट्रांग रूम का 24 ग 7 निरीक्षण करने सुरक्षा घेरा के बाहर पंडाल डालकर एल.ई.डी स्क्रीन मे सुगमता और सहजता से पूरा दृश्य देखने की बेहतरीन व्यवस्था की गई है।