ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी एवं चम्मच दौड़ का किया गया आयोजन
(टीकमगढ़) खेल और युवा कल्याण विभाग एवं जिला पुलिस इकाई विभाग द्वारा 4 मई से 2 जून तक पुलिस लाइन परिसर टीकमगढ़ में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्रत्येक शनिवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को मनोरंजन हेतु प्रशिक्षण खेलों के अतिरिक्त अन्य खेलों आयोजन किया जा रहा है।
इसीक्रम में आज शनिवार को खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी एवं चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी, एएसपी श्री सीताराम ससत्या ने खेल परिसर में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।