प्राईवेट रेडियोलाजिस्ट डाक्टरों ने कलेक्टर से भेंट कर जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी करने की निःशुल्क सेवांए देने की दी सहमति

बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार व शनिवार को आधे घंटे निःशुल्क सोनोग्राफी करेंगे प्राईवेट रेडियोलाजिस्ट
(कटनी) – जिला चिकित्सालय में शासकीय रेडियोलाजिस्ट डाक्टरों की कमी को देखते हुए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा जिला चिकित्सालय मे आने वाले जरूरतमंद उन मरीजों को जिनकी सोनोग्राफी की जानी जरूरी है उनकी सोनोग्राफी कराने के लिए प्राईवेट रेडियोलाजिस्टों से सोनोग्राफी करने के लिए जिला चिकित्सालय में आधे घंटे का समय देकर पीडित मानवता की सेवा के पुण्य कार्य में सहभागी बनने के लिए सीएमएचओ को प्राईवेट रेडियोलाजिस्टों से इस संबंध मे संवाद के निर्देश समय-सीमा की बैठक में दिए थे।कलेक्टर के निर्देश के बाद की गई पहल से कोशिशें रंग लाई और 4 प्राईवेट रेडियोलाजिस्टों नें शुक्रवार को कलेक्टर श्री प्रसाद से सौजन्य भेंट कर जिला चिकित्सालय में उपस्थित होकर सोनोग्राफी करने की सहमती दी।
चार प्राईवेट रेडियोलाजिस्टों ने शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ आठया की मौजूदगी में कलेक्टर श्री प्रसाद से भेंट कर एक सप्ताह मे एक दिवस आधे घंटे की निःशुलक सेवा बीमार और जरूरतमंद मरीजों की सोनोग्राफी करने की सहज सहमति प्रदान की है।
इन डॉक्टरों ने दी सहमति
बीमार और जरूरतमंद मरीजों की सोनोग्राफी करने की सहमति प्रदान करने वाले प्राईवेट रेडियोलाजिस्ट डॉक्टरों में डॉ अनिल वाटवे द्वारा गुरूवार को दोपहर 3 बजे से 3ः30 बजे तक जिला चिकित्सालय मे मौजूद रहकर सोनोग्राफी करने की सहमती प्रदान की गई है । वहीं डॉ ज्योत्सना वाटवे द्वारा शनिवार को दोपहर 3 बजे से 3ः30 बजे तक, डॉ पारूल जैन द्वारा शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 10ः30 बजे तक तथा डॉ अखिलेश गुप्ता द्वारा बुधवार को प्रातः 10 बजे से 10ः30 बजे तक जिला चिकित्सालय में उपस्थित होकर निःशुल्क सोनोग्राफी हेतु निःशुल्क सेवाएं देने की सहमति प्रदान की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के.आठ्या ने जिला चिकित्सालय मंे प्राईवेट रेडियोलाजिस्टों द्वारा सोनोग्रामी हेतु उनकी उपलब्धता की तिथि और समय से सिविल सर्जन को भी अवगत करा दिया गया है ताकि बीमार पीडित मरीजों को अधिक से अधिक सोनोग्राफी की सुविधा प्रदान की जा सके।