प्रदेश व्यापी रैली निकालकर अतिथि शिक्षकों ने मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मांगें पूरी नहीं होने पर पूरे प्रदेश के अतिथि शिक्षक करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव
(टीकमगढ़) प्रदेश व्यापी रैली ज्ञापन के माध्यम से अतिथि शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 2 सितंबर 2023 को भोपाल में आयोजित की गई महापंचायत में जो घोषणा की थी उस घोषणाओं में से मानदेय वृद्धि को छोड़कर कोई भी घोषणा पूरी नहीं हुई एवं नया आदेश अतिथि शिक्षक भर्ती में निकाला गया। उसमें पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को कोई रियायत नहीं दी गई और नए पंजीयन कराई जा रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा 1 साल का अनुबंध वह भी अधर में लटक रहा, प्रमोशन सीधी भर्ती या अन्य कार्य से कई अतिथि शिक्षक सेवा से बाहर कर दिए गए। इसी तरह आज पूरे प्रदेश में जिलाधीश महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया गया। 20 तारीख तक अतिथी शिक्षकों के हित में आदेश नहीं आता है तो भोपाल की सड़कों पर डेरा डाला जाएगा और मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे पूरे प्रदेश के अति शिक्षक।