जल गंगा संवर्धन अभियान में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विविध कार्यक्रम कलश यात्रा निकालकर की जा रही है नदी नालो तालाब कुआ बावली की सफाई

(भोपाल) जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्रामीणो द्वारा जागरूकता के साथ साथ तन मन से सहयोग प्रदान करते हुए गांव की महिला एवं पुरूषो द्वारा कलश यात्रा का आयोजन करते हुए परिवार सहित सम्मिलित होकर अभियान को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करते हुए ग्रामों में नदी, नाला, तालाब, कुआ, बाबाली की सफाई की जा रही है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत के मागदर्शन में जल स्त्रोतो के संरक्षण संवर्धन एवं पुनर्जीवन के लिए प्रशासन एवं समाज के सहयोग से श्रमदान करते हुए सघन अभियान चालाया जा रहा है उक्त अभियान के अन्तर्गत आज दिनाक 11.06.2024 को जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत कन्हवारा में माननीय विधायक महोदय श्री संदीप जायसवाल जी, माननीय उपाध्यक्ष जिला पंचायत कटनी श्री अशोक विश्वकर्मा जी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी श्री प्रदीप सिंह, तहसीलदार श्री एस.पी.सिंह बधेल, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद डा. तेज सिंह केशवाल, श्री बालमुकुन्द मिश्रा, सरपंच श्री रतन आदिवासी समस्त पंचगण ग्राम प्रस्फुटन समिति के सदस्य ग्राम पंचायत के कर्मचारी एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से शंकर तालाब में श्रमदान करते हुए तालाब गहरीकरण का कार्य किया गया ।
सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की माननीय विधायक महोदय द्वारा मुक्तकंठ से सराहना करते हुए  कहा गया कि जिस कार्य में शासन के साथ साथ जनभागादारी होती है वह कार्य सदैव सफल होते है । इसी तरह से जनपद पचायत बहोरीबन्द की ग्राम पंचायत पाकर में श्रमदान से तालाब सफाई, ग्राम पंचायत पटना में श्रमदान से तालाब सफाई, ग्राम पंचायत रामपाटन बुडे नाला की सफाई, जनपद पंचायत ढीमरखेडा की ग्राम पंचायत हरदी ग्राम डूडी के प्राचीन कुआ बावली में श्रमदान एवं ग्राम प्रस्फुाटन समिति के सहयोग से सफाई की गई जनपद पंचायत बडवारा के ग्राम पंचायत बसाडी नाला की सफाई एवं गहरीकरण का कार्य श्रमदान के सहयोग से किया जा रहा है । कटनी जिले के प्रत्येक गांव स्व्च्छ एवं निर्मल तथा रोगमुक्तभ रहेगे ग्रामीणो द्वारा किये जा रहे सहयोग से गांव के नदी नाला तलाब कुआ बावली का जल स्त्रोत भी बढेगा ।
Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें