जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गईं समस्याओं का तत्परता से निराकरण करें

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने बैठक लेकर विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
(ग्वालियर) जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गईं समस्याओं एवं जनहित से जुड़ी उनकी मांगों के समाधान की दिशा में अब तक हुई कार्रवाई की कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बुधवार को बैठक लेकर विभागवार समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान में लाई गईं समस्याओं का तत्परता से निराकरण करें। उन्होंने समस्याओं के निराकरण से संबंधित स्पष्ट पालन-प्रतिवेदन विभागीय अधिकारियों से मांगा है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि जिन समस्याओं व मांगों का निराकरण स्थानीय स्तर पर संभव नहीं है, उनके संबंध में प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजें।
बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार एवं अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
शहर की यातायात व्यवस्था, बिजली से संबंधित समस्यायें, जिले के पर्यटन स्थलों का विकास, सड़कों की मरम्मत एवं नए मार्गों का निर्माण, साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था, निराश्रित पशुओं एवं गौशालाओं का प्रबंधन इत्यादि के संबंध में जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान में लाई गईं समस्याओं के निराकरण की दिशा में विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्रवाई की बैठक में विस्तार से समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा बैठक लेकर जनप्रतिनिधियों से लिए गए थे सुझाव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राज्य शासन के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं ग्वालियर जिले प्रभारी श्री के सी गुप्ता द्वारा गत जनवरी माह में विधायकगणों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर जिले के सुनियोजित विकास एवं जन समस्याओं के निराकरण के लिये सुझाव लिए गए थे। जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर हो रहे अमल की लगातार समीक्षा की जा रही है।