सीएम राइज विद्यालय बरईपुरा में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ

(विदिशा)  स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत आज विदिशा जिले के सभी शासकीय विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर व फूल माला पहनाकर उनका स्वागत कर स्कूलों में प्रवेश कराया गया। साथ ही विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के निशुल्क सेट भी अतिथियों के द्वारा प्रदाय किए गए हैं। इसी क्रम में विदिशा के बरईपुरा स्थित सीएम राईज विद्यालय में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरके ठाकुर, सहायक संचालक श्री बांगडे एवं विद्यालय की प्राचार्य डॉ दीप्ति शुक्ला उपस्थित रहे।

     सबसे पहले प्रवेश उत्सव के शुभारंभ में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने विद्यालय के प्राथमिक विंग, माध्यमिक विंग एवं हायर सेकेंडरी विंग का अवलोकन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती जी की पूजन अर्चना कर किया गया।

     विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुति दी। प्राचार्य डाॅ  दीप्ति शुक्ला ने सीएम राइज विद्यालय के वार्षिक गतिविधियों की विस्तृत चर्चा की तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी  श्री आर के ठाकुर ने विद्यार्थीयों को संबोधित कर मार्गदर्शन प्रदान किया। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया एवं उन्हें पाठ्य-पुस्तकों के सेट भी अतिथियों द्वारा निशुल्क प्रदाय किए गए। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा और सुंआ गया है। जिसमें मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी के द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के संबोधन को भी सभी छात्र छात्राओं के द्वारा सुना गया।

    आयोजन की मुख्य अतिथि श्रीमती शशि मिश्रा के द्वारा विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की गई तथा उन्होंने विद्यार्थियों को शुभाशीष प्रदान किया और पूरी लगन से मन लगाकर अध्ययन करने के विचार के विचाय व्यक्त किये।

    कार्यक्रम का संचालन श्री शंकर लाल विश्वकर्मा के द्वारा किया गया एवंतथा अतिथियों का श्रीमती श्रद्धा शर्मा के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें