रांझी तहसील अधिवक्ता संघ एवम पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया वृहत वृक्षारोपण

(जबलपुर) रांझी तहसील अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में अध्यक्ष जगदीप प्रकाश टीटू के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के सहयोग से थाना खमरिया परिसर एवम् आसपास के स्थानों में वृहत वृक्षारोपण किया गया। अनुभाग रांझी सीएसपी विवेक गौतम, थाना प्रभारी रांझी आर एस मरकाम एवम् थाना प्रभारी खमरिया भूपेंद्र आर्मो ने बढ़ चढ़ कर इस कार्य में हिस्सेदारी की।थाना स्टॉफ ने रोपे गए पौधो की देखभाल की सहर्ष जिम्मेदारी ली।

जगदीप प्रकाश टीटू ने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए उनके सहयोग की सराहना की। सी एस पी श्री गौतम ने कहा कि पेड़ आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यदि हम अभी इस दिशा में सजग नहीं हुए तो विनाश निश्चित है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 50 पेड़ लगाने चाहिए। यह मानवता और परोपकार का कार्य है। प्रयास करे की पेड़ फलदार और छायादार हो। श्री मरकाम और आर्मों जी ने भी उत्साह के साथ पेड़ रोपे।

इस अवसर पर रांझी तहसील अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और सभी ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर अधिवक्ता एल बी एस बघेल, दीपक तिवारी, संतोष जोशी, पुष्पराज तिवारी, मनोज सनपाल, राजेश पंजवानी, वैभव जैन, परमिंदर सिंह लांबा, सर्वेश त्रिपाठी, दीपक शर्मा, विनय भूषण तिवारी, संदल वाजपेई, राजकुमार यादव, रोहित कुमार नेमा, गौतम दास, सुशील यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण ने वृक्षारोपण किया।

✍️ (सचिन यादव)
RPKP INDIA NEWS
          कटनी

 

 

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें