शेख इस्लाम की रुकी किसान सम्मान निधि की जांच कर एस.एल.आर करें भुगतान की कार्यवाही स्नेहलता मिश्रा के नामांतरण संबंधी प्रकरण का नियमानुसार करायंे निराकरण जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्यायें सुन कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश जनसुनवाई में आए 116 आवेदन

शेख इस्लाम की रुकी किसान सम्मान निधि की जांच कर एस.एल.आर करें भुगतान की कार्यवाही स्नेहलता मिश्रा के नामांतरण संबंधी प्रकरण का नियमानुसार करायंे निराकरण जनसुनवाई में आये आवेदकों की समस्यायें सुन कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश जनसुनवाई में आए 116 आवेदन

(कटनी)  कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से आये लगभग 116 आवेदकों ने अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखते हुये अपना आवेदन अधिकारियों को दिया। इस दौरान कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने प्राप्त आवेदनों पर सुनवाई करते हुए यथोचित् निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता सहित तहसीलदार नेहा जैन नें भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।   जनसुनवाई में कटनी तहसील अन्तर्गत ग्राम सलैया से आये शेख इस्लाम ने किसान सम्मान निधि की राशि बैंक खाता में नहीं आने की जानकारी से अवगत कराते हुए आवेदन कलेक्टर श्री प्रसाद को दिया। शेख इस्लाम ने बताया कि उसके द्वारा भूमि के समस्त दस्तावेज हल्का पटवारी को दे दिए गए है। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा एस.एल.आर को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में ग्राम छपरा निवासी साहब लाल के खाते मे अगस्त 2023 से किसान सम्मान निधि की राशि न आने पर एस.एल.आर को निर्देशित किया गया।   चाका से आईं आवेदिका स्नेहलता मिश्रा पिता स्वर्गीय विजय कुमार परौहा द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर से बताया कि उसके पिता स्वर्गीय विजय कुमार परौहा की मृत्यु के पश्चात मॉ सुमित्रा देवी परौहा एवं बहन रेखा तिवारी के नाम चाका स्थित भूमियों का नामांतरण न होने के कारण कृषि उपकरण अनुदान संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार कटनी नगर को शिकायत के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।   जनपद पंचायत कटनी के जनपद सदस्य कृपाल सिंह गौड़ ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुये बताया कि वह ग्राम करहिया मे भूमि रेल्वे लाईन मे अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजा राशि भुगतान हेतु 6 माह से भू- अर्जन की राशि का भुगतान कराने संबंधी प्रस्तुत आवेदन पर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। अर्जुन तिवारी पिता रामावतार तिवारी निवासी महाराण प्रताव वार्ड नंबर 2 बरही द्वारा पिता रामावतार तिवारी की किडनी प्रत्यारोपण हेतु विवाह प्रमाण पत्र की आवश्कता के संबंध मे जानकारी दिये जाने पर   कलेक्टर श्री प्रासाद द्वारा अपर केक्टर को प्रकरण में उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान सहायता राशि प्रदान किये जाने, एलएनटी द्वारा छपरवाह में क्षतिग्रस्त पोल की मरम्मत कराये जाने बावत, नामांतरण की नकल प्रदान करने बावत, घर में हुई चोरी की शिकायत के संबंध मंे रिपोर्ट न लिखे जाने विषयक सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई मे कलेक्टर श्री प्रसाद एवं उपस्थित अधिकारियों ने स्थानीय एवं दूरदराज से आये आवेदकों के आवेदनों में से एक-एक कर सुनवाई की। स्थानीय स्तर पर तत्काल समाधान हो सकने वाले आवेदनों में अधिकारियों ने जनसुनवाई में आये आवेदकों से प्राप्त आवेदनों पर सभी संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। तत्काल समाधान ना हो सकने वाले आवेदनों में समय-सीमा निर्धारित कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने हेतु ने निर्देशित किया।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें