देवास जिले के बागली विकासखण्ड में बाएफ के शैलसुता एफपीओ की द्वितीय आमसभा में सीईओ श्री हिमांशु प्रजापति ने कच्ची घानी खाद्य तेल मशीन का किया शुभारम्‍भ

(देवास) राष्टीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा केंद्रीय क्षेत्रीय योजनांतर्गत सीबीबीओ बाएफ लाइव्लीहुड्स मध्य प्रदेश के सहयोग से देवास जिले के बागली विकासखण्ड में गठित बाएफ के शैलसुता किसान उत्पादक संगठन द्वारा ग्राम सादीपुरा में एफपीओ की द्वितीय वार्षिक आमसभा (एजीएम) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कच्ची घानी खाद्य तेल मशीन का शुभारम्भ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्री हिमांशु प्रजापति द्वारा किया गया। शैलसुता किसान उत्पादक संगठन की इस द्वितीय आमसभा में महिला एवं पुरुष किसान सदस्य उपस्थित थे।

     कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति ने कहा कि ऐसे एफपीओ के माध्यम से किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैये संगठन अपने सदस्य किसानों की है, इसे आप सभी को आगे बढ़ाना है। सीईओ श्री प्रजापति ने कहा कि जिला पंचायत द्वारा ऐसे एफपीओ को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग किया जायेगा।

     शैलसुता किसान उत्पादक संगठन के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह सैंधव ने बताया कि एफपीओ में 490 शेयर होल्डर के साथ आगे बढ़ रहा हैइसके व्यापार को बढ़ाने के लिये नाबार्ड द्वारा इक्विटी ग्रांट की भी सहायता प्रदान की गयी।

     नाबार्ड के डीडीएम श्री ओजस्वी दीक्षित ने देवास जिले में नाबार्ड द्वारा किसान उत्पादक संगठनों का गठन कर कृषि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी। साथ ही एफपीओ के माध्यम से कृषि उत्पाद के मूल्यवर्धन के लिए प्रसंस्करण इकाईयाँ स्थापित करने के सुझाव दिये।

     बाएफ लाइव्लीहुड्स के राज्य प्रमुख श्री पवन पाटीदार द्वारा मध्य प्रदेश में चल रहे बाएफ के सतत् आजीविका रुपी कार्यो तथा एफपीओ को तकनीकी रुप से सशक्त करते हुए आत्म निर्भर बनाने पर जोर दिया। उप संचालक कृषि श्री लोकेश गंगराडे ने अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उप संचालक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा ने विभाग से जुड़ी विभन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

     शैलसुता किसान उत्पादक संगठन के संचालक मण्डल द्वारा शैलसुता के गठन से लेकर अभी तक के सफर की जानकारी देते हुए संगठन के आय-व्यय का ब्यौराआगामी कार्ययोजना तथा संगठन की क्षमतावर्धन तथा मेम्बर फार्मर बढ़ाने की रणनीति के बारे में बताया। इस अवसर पर बागली विकासखण्ड में बाएफ वाड़ी परियोजना में गठित गंगा सावित्री एफपीओं के बीओडी ने एक्स्पोजर विजिट कर शैलसुता एफपीओ की कार्यप्रणाली के बारे में बताया।

     शैलसुता कृषक संगठन की रुपरेखा मैनेजर एवं एफपीओ विशेषज्ञ श्री राजकुमार ओझा ने रखी व आय व्यय संगठन के सीइओ चेतन नागर ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन तथा आभार प्रदर्शन श्री राजकुमार सैंधव गोपीगुराडिया द्वारा किया गया

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें