मादा हथिनी पूनम ने दिया शावक को जन्म,स्वास्थ्य की देखभाल में जुटा प्रबंधन

(उमरिया) जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पूनम नामक मादा हथिनी ने शावक को जन्म दिया है। पार्क प्रबंधन के एक्सपर्ट वन्य जीव चिकित्सक एवं स्टाफ की मौजूदगी में पूनम ने सुरक्षित प्रसव किया है। पार्क प्रबंधन के उच्च अधिकारी हथिनी और शावक की देख देखा में जुटे हुए हैं।घटना पार्क के खितौली कोर परिक्षेत्र अंतर्गत अमिलिहा कैंप की है।