13 जुलाई को नेशनल लोक अदालत की तरह एक दिन मिलेगी संपत्तिकर एवं जलकर में विशेष छूट

(कटनी) मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश अनुसार दिनांक 13 जुलाई 2024 शनिवार को नगर निगम सीमा अंतर्गत क्रमशः नगर निगम कटनी कार्यालयबस स्टैंड पुलिस चौकी के पासजोन क्रमांक 01, दुर्गा चौक खिरहनीजोन क्रं. 02 के पाससुभाष चौकमाधव नगर उप कार्यालयजोन क्रमांक 04 में नेशनल लोक अदालत की तरह एक दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विगत वित्तीय वर्ष 2023 24 तक की बकाया राशि पर नियमानुसार संपत्ति कर एवं जलकर की बकाया राशि में अधिरोपित अधिभार / सरचार्ज में छूट प्रदान की जानी है। इसके लिए समस्त अधिकारी कर्मचारी निर्धारित 13 जुलाई 2024 शनिवार को प्रातः 10 बजे उपस्थित रहकर वसूली यथावत जारी रखे जाने एवं अधिक से अधिक करदाताओं को अधिभार में छूट का लाभ प्रदान करते हुए कार्रवाई करेंगे। राजस्व विभाग से संबंधित समस्या एवं कठिनाई आने पर राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक एवं जलकर से संबंधित समस्या के निराकरण के लिए विनोद सिंह चौहानप्रभारी राजस्व उपनिरीक्षक से संपर्क कर तत्काल यथा समय समस्या का निराकरण कराया जाएगा। लोक अदालत के आयोजन हेतु आयोजन स्थलों पर पूर्व अनुसार व्यवस्था किए जाने हेतु आयुक्त नगर पालिक निगम विनोद कुमार शुक्ल द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों को समय सीमा पर उपस्थित होकर सोपे गए दायित्वों को पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *