माह अगस्त 2024 के प्रथम कार्य दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री अरविंद दुबे की उपस्थिति में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा “राष्ट्रगीत वंदे-मातरम“ एवं “राष्ट्रगान जन-गण-मन“ का सामूहिक गायन किया गया।

(झाबुआ)  कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। नवीन ब्लैक स्पॉट के चिन्हीकरण एवं उनके सुधार के उपाय के विषय पर चर्चा की गई चर्चा के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे द्वारा बताया गया  गया कि वर्तमान में MORTH की गाइडलाइन के आधार पर जिले में तीन नवीन ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए है। नवीन चिन्हित ब्लैक स्पॉट का विवरण एवं उसमें किए जाने वाले आवश्यक सुधार के बारे में बताया गया।

कलेक्टर द्वारा सीएमओ झाबुआ से नवीन बस स्टैंड चिन्हीकरण के विषय में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड एवं नगर के मुख्य मार्गो पर अतिक्रमण रोकने हेतु रोड मार्किंग किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी सीएमओ को घरों के बाहर गड्ढे ढकवाने मार्ग ऊपर गढ़ों को भराव करवाने का कार्य संबंधित रोड एजेंसी के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया गया। आजाद चौक थांदला के आस पास बने हुए सर्कल में अवैध कब्जा किए हुए विक्रेताओं को हटाने हेतु सीएमओ थांदला को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त पिपली चौक थांदला पर अतिक्रमण को रोकने हेतु रोड मार्किंग करवाने के लिए निर्देशित किया गया। गांधी चौक पेटलावद एवं पुराना बस स्टैंड पर अतिक्रमण रोकने हेतु रोड मार्किंग करवाने के लिए उपयंत्री को निर्देशित किया गया।

आरटीओ कलेक्टर द्वारा जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा को निर्देशित किया गया कि सभी यात्री वाहनों में एमरजैंसी एक्जिट गेट की जांच करें साथ ही बसों में लगे हुए पैनिक बटन को प्रेस करने पर रिस्पांस न करने की तकनीकी समस्याओं की जांच कर आगामी बैठक तक कार्यवाही पूर्ण कर लेवे। इसके अतिरिक्त सभी यात्री वाहनों की नियमित चेकिंग की जाए जिन वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र समाप्त हो गए हैं। ऐसे यात्री वाहन संचालित पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। आरटीओ जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्टर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी की श्री बामनिया को निर्देशित किया गया कि वह समस्त निजी स्कूलों में संचालित होने वाली प्राइवेट वाहनों जैसे वन तूफान की जानकारी संधारित किए जाने हेतु स्कूल प्रबंधन को पत्र द्वारा निर्देशित करें वेन अथवा तूफान से स्कूल आने वाले बच्चों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जावे। वहां के संपूर्ण दस्तावेज चालक लाइसेंस प्रत्येक स्कूल में संधारित हो यह कार्य 15 अगस्त 2024 के पर्व पूर्ण कर लिया जावे। इसके अतिरिक्त मुख्य मार्गों पर स्थित शासकीय निजी स्कूलों के सामने संकेतक बोर्ड संबंधित रोड एजेंसी से समन्वय कर लगवाए जावे जिन स्कूलों के सामने अथवा आगे पीछे रंबल स्ट्रिप लगवाने की आवश्यकता हो वह स्थान को चिन्हित कर यह कार्य पूर्ण करावे। थाना प्रभारी थांदला को उक्त स्थान पर विज्ञापन 3 वर्षों में छह दुर्घटनाएं घटित होकर 10 लोगों की मृत्यु कार्य हुई है दुर्घटना घटित होने का मुख्य कारण रोड है उत्तर रिपोर्ट पर सुधारात्मक उपाय करते हुए रंबल स्ट्रिप एवं क्रैश बैरियर लगवा दिए गए हैं संकेतक बोर्ड लगवाए जाना शेष है इस हेतु यहां पर संकेतक बॉर्डर लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।

थाना प्रभारी थांदला को उक्त स्थान पर सुधारात्मक उपाय करते हुए रंबल स्ट्रिप एवं क्रैश बैरियर लगवा दिए गए हैं। संकेतक बोर्ड लगवाए जाना शेष है इस हेतु यहां पर संकेतक बॉर्डर लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना मेघनगर प्रभारी द्वारा बताया गया कि दुर्घटना घटित होने का कारण वाहनों की गति तेज होना है जिससे वाहन चालक को वाहन चालक को रोकने हेतु नियंत्रण नहीं रहता है स्थान का ब्लैक स्पॉट की श्रेणी में रखा गया है यहां पर रंबल स्ट्रिप लगाया जाना शेष है। कलेक्टर द्वारा कुछ दिनों पूर्व एक बालिका की मृत्यु की सूचना देरी से मिलने पर संबंधित को नोटिस दिए जाने के निर्देश दिए। गुड सेमेरिटन स्कीम का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। हॉस्पिटल में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किए जाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, सीएमओ झाबुआ, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें