स्वच्छ भारत मिशन के तहत अमृत 2.0 का नगर पालिका उमरिया के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कार्य योजना का किया गया प्रस्तुतीकरण

(उमरिया) उमरिया 1 अगस्त- स्वच्छ भारत मिशन के तहत अमृत 2.0 का नगर पालिका उमरिया के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में विधायक मानपुर विधानसभा क्षेत्र सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, जिला पंचायत अध्याक्ष अनुजा पटेल, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, डीएफओ विवेक सिंह, डीएमएफ प्रभारी अखिलेश पाण्डेय, नगर पालिका अध्यंक्ष उमरिया रश्मि सिंह , नगर पालिका परिषद अध्य्क्ष पाली शंकुतला प्रधान, नगर परिषद चंदिया के अध्य,क्ष पुरूषोतम कोल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक मे बताया गया कि उमरिया नगर के द्रव्या अपशिष्टे प्रबंधन हेतु अमृत 2.0 के तहत प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है । जिसके माध्यम से नगर की नालियो एवं नालो मे बहने वाले कचरे को जल स्त्रोतो में सीधे जाने से बचाने हेतु एसटीपी द्रव्य अपशिष्ट के प्रबंधन, नाली निर्माण आदि के कार्य किए जाऐगे । गंदे द्रव्य पदार्थाे का शुध्दीकरण उससे प्राप्त जल का उपयोग कृषि, उद्यानिकी तथा निस्तार के कार्याे में किया जा सकेगा।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें