जिला अस्पताल उमरिया में क्लब फुट क्लीनिक का हुआ शुभारंभ
(उमरिया) जिले मे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत अनुष्का फाउंडेशन के माध्यम से जिला अस्पताल उमरिया में क्लब फुट क्लीनिक का डा के सी सोनी व्दारा शुभारंभ किया गया जो कि अब सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जिला अस्पताल में संचालित किया जाएगा । इस अवसर पर डा के सी सोनी , जिला अस्पताल से, राष्ट्रीय बाल स्वस्थ कार्यक्रम से डी ई आई एम रीता बहरानी , अनुष्का फाउंडेशन से अभिषेक सिंह परिहार मौजूद रहे। सारांश सिंह ,8 माह ब्लॉक करकेली को ब्रेसेस दिए गए जो कि क्लब्फुट बीमारी से ग्रसित था। जिले में क्लब फुट से संबंधित बीमारी हेतु डी ई आई एम रीता बहरानी के माध्यम से शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों को बीमारियों की पहचान एवं उपचार हेतु चिकित्सा सुविधा एवं आवश्यकता अनुसार रेफरल दिया जाता है।