शिक्षक के सेवानिवृत्ति पर ससम्मान भव्य बिदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित

(खरगापुर) खरगापुर बालक सी एम राइज संकुल अंतर्गत माध्यमिक विद्यालय नौरपारा में पदस्थ सहायक शिक्षक पन्नालाल जैन के सेवानिवृति का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बालक सी एम राइज संकुल प्राचार्या अंजना गुप्ता एवं जनशिक्षक धीरेन्द्र कुमार मिश्रा रहे।प्रभारी प्रधानाध्यापक एच एल यादव की अध्यक्षता में हुए समारोह का शुभारम्भ द्वीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया जिसमें अनेक वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षक के विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये गए कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा की सराहना की । आज इनका विद्यालय से जाना हम सभी के लिए काफी दुखदायी रहेगा । सभी शिक्षकों ने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना की।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी शिक्षकों ने कहा कि इस मौके पर शिक्षकों की इतनी भीड़ उनके स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का एक उपहार है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मनीषा राजोरिया द्वारा किया गया कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं गणमान्य लोगों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक जैन साहब का माला, शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया । कार्यक्रम में बी एल जैन, महेश तिवारी, राजेश जैन, मोतीलाल असाटी, रमाशंकर तिवारी, करन सिंह तोमर, हीरालाल जैन, रामगोपाल तिवारी, भगवत तिवारी, रामेश्वर तिवारी, बाबूलाल कोरी राजकुमार अहिरवार शोभाराम विश्वकर्मा, स्वतंत्र सक्सेना, अखिलेश तिवारी, हरपाल सिंह, बलवीर गिरी सहित कई शिक्षक शिक्षिका एवं गणमान्य नागरिक और छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

शिवराज सिंह (जिला ब्यूरो)
आरपीकेपी इंडिया न्यूज़, टीकमगढ़

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें