कलेक्टर ने छात्रों को दिलाई अपने अपने घरो में तिरंगा फहराने की शपथ

(उमरिया) हर घर तिरंगा अभियान के तहत कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन ने एमएसडब्ल्यू एव ंबी एस डब्ल्यू के छात्रों को अपने अपने घरो मे तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई । उन्होने शपथ दिलाई कि मै शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं तिरंगा फराउंगा/फहरउंगी, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करूंगा/करूंगी, और भारत के विकास और प्रगति के प्रति स्वयं को समर्पित करूंगा/करूंगी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय ंिसह, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला, जिला समन्वयक एन आर एल एम सीबी सिंह सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे ।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *