किसान शासन को सोयाबीन बेचने हेतु 20 अक्टूबर तक पंजीयन करवा सकते है

(झाबुआ) कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार एसडीएम श्री तरुण जैन की अध्यक्षता में किसान संघ, पंजीयनकर्ता समिति, अनुभाग स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक रखी जाकर किसानों के सोयाबीन पंजीयन मानक गुणवता युक्त सोयाबीन बेचने एवं किसानो से व्यवहारिक समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवाने के लिए किसान संघ से सहयोग का आव्हान किया है। अनुभाग थांदला क्षेत्र में अंतर्गत पंजीयन केंद्र विपणन सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, आदिम जाति सहकारी संस्था द्वारा पंजीयन किसानों का पंजीयन कार्य किया जा रहा है ।

इसके अलावा एमपी ऑनलाइन , सीएससी सेंटर आदि के माध्यम से सोयाबीन का पंजीयन करवा सकते हैं। किसान स्वयं भी किसान ऐप के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। खसरे से संबंधित आ रही समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए किसान सीधे पटवारी से संपर्क करने का निराकरण करवा सकते हैं।

किसान पंजीयन होने पर ही किसान सोयाबीन उपार्जन केन्द्रों पर बेच सकेंगे। जिले से सहायक संचालक कृषि एवं किसान कल्याण श्री नगीन रावत, जिला आपूर्ति अधिकारी अधिकारी श्री संजय पाटिल, उपखंड स्तरीय उपार्जन समिति के सदस्य, सचिव श्री सुरेश तोमर, श्री गंगाराम चौहान, श्री पारसिंह मुनिया, सहकारिता निरीक्षक उपस्थित रहें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *