पुलिस चौकी खितौली थाना बरही द्वारा 24 घंटे के अंदर किया गया चोरी का खुलासा

(बरही) पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ कृष्ण पाल सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेंद्र यादव के आदेश अनुसार चौकी प्रभारी के.के पटेल एवं उनकी टीम ने चंद घंटो में चोरी का खुलासा किया है।

आवेदक राजभान सिंह एवं अन्य निवासी ग्राम खितौली थाना बरही चौकी आकर रिपोर्ट की दिनांक 29.9.2024 को रात्रि में उसके ट्रैक्टर की हिच एवं डाबर पट्टी एवं पड़ोसी अभिलाष सिंह, भोला, गौरव सोनी, कपिल गुप्ता एवं शीतल चौधरी के ट्रैक्टर की हिच एवं डाबरपट्टी चोरी हो गई है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सूचना वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराकर टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य एवं संदेह के आधार पर ग्राम खितौली में रहने वाले राहुल कुशवाहा से घटना के संबंध में पूछताछ की गई एवं विधि विरुद्ध बालक से उसके परिजन की उपस्थिति में पूछताछ की गई। राहुल कुशवाहा एवं विधि विरुद्ध बालक ने ट्रैक्टर की हिच एवं डाबरपट्टी चोरी करना स्वीकार किया जिनकी निशादेही पर चोरी किया गया समान 05 नग ट्रैक्टर की हिच एवं 04 नग डावरपट्टी कुल कीमती 62000 रुपए जप्त किया गया।

संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल चौकी प्रभारी खितौली प्रधान आरक्षक सीताराम वर्मा , आरक्षक अंकित बड़गैयां , आरक्षक दिलीप कोल, आरक्षक आशीष पटेल, सैनिक बृजेश सिंह , मोहन यादव , सैनिक श्याम नारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *