ग्राम के विकास के लिए मैं हमेशा आपके साथ हूं – श्रीमति चंद्रा सुरेन्द्र सिंह गौर विधायक खरगापुर

(बल्देवगढ़) जनपद पंचायत बल्देवगढ़ की ग्राम पंचायत हटा में नवरात्रि महापर्व के अवसर पर श्री 1008 श्री रामकथा नव कुण्डीय विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन पं.श्री राहुल कृष्ण शास्त्री वृंदावन धाम के सानिध्य मुखारविंद से श्रीराम कथा का श्रवण किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विश्वशांति महायज्ञ कन्या भोज एवं भण्डारे के अवसर पर क्षेत्रीय खरगापुर विधायक श्रीमती चंद्रा सुरेन्द्र सिंह गौर जी ने कहा कि ग्राम हटा में हमेशा ऐसे ही धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों का आयोजन होता रहता हैं। गांव के विकास कार्यों हेतु मैं संकल्पित हूं मेरा हर संभव प्रयास रहेगा कि हटा ग्राम का सर्वांगीण विकास हो।

कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव श्री सुरेन्द्र प्रताप सिंह बेबीराजा किला खरगापुर, बल्देवगढ जनपद अध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह बुंदेला देवरदा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह अम्मू राजा जी , मंडी अध्यक्ष खरगापुर कु. हरेन्द प्रताप सिंह बेबीराजा किला खरगापुर, श्री सुरेन्द्र यादव पूर्व जनपद अध्यक्ष, हरिशंकर राय प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, एडवोकेट नंदकिशोर राय जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, आदि अनेकों अतिथिगण पधारें।

पूर्व संसदीय सचिव सुरेन्द्र प्रताप सिंह बेबीराजा किला खरगापुर ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम जी के जीवन से हम सबको सीखते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए ताकि हम मानव जीवन में परोपकार से लोगों की मदद कर सकें। उन्होंने भगवान श्रीरामकथा कराने के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। ग्राम पंचायत हटा की सरपंच श्रीमती शैल्जासुनील जैन ने माला,शाल श्रीफल से श्री मति चंदा सुरेन्द्र सिंह गौर विधायक जी खरगापुर का स्वागत किया। कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त वीरचंद जैन जिला अध्यक्ष शिक्षक कर्मचारी प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी हटा बल्देवगढ ने किया।

आयोजन में मुख्य रूप से बहादुर सिंह बुंदेला, मथुरा दीक्षित,रामकिशोर दिवेदी, श्रीमति शैल्जासुनील जैन सरपंच हटा, सोनू असाटी, प्रकाश असाटी, कपिल, श्री बुद्ध प्रकाश यादव, नन्हे राजा, योगेन्द्र सिंह, कृष्ण राजा, मुकेश दीक्षित, राममिलन द्विवेदी, डां माते सेन, आदि अनेकों कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें