संभागीय मुख्यालय शहडोल में पारम्परिक हर्सोल्लास से मनाया गया दशहरा पर्व

मुख्य समारोह में जनप्रतिनिधियों ने दी नागरिकों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं

(शहडोल)  संभागीय मुख्यालय शहडोल में विजयदशमी का पर्व पारम्परिक हर्सोल्लास से मनाया गया। विजयदशमी का मुख्य समारोह पॉलीटेक्निक कालेज के मैदान में आयोजित किया गया, जहां अजय रामलीला मंडल सोहागपुर द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। तत्पश्चात रावण कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया। समारोह में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका शहडोल श्री घनश्याम जायसवाल ने  अपने विचार व्यक्त किए तथा नागरिकों को विजयदशमी की शुभकामनाएं दी। समारोह में स्वच्छता के क्षेत्र में योगदान  देने वाले नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर उपाध्यक्ष नगरपालिका श्री प्रवीण शर्मा (डोली), समाजसेवी श्री कमल प्रताप सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, श्री प्रकाश जागवानी, श्रीमती उर्मिला कटारे, श्रीमती सत्यभामा गुप्ता, एवं पार्षदगण सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शहडोल संभाग के वरिष्ठ उद्घोषक श्री दिलीप अग्रवाल ने किया।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें