केन्द्रीय मंत्री डॉ.श्री वीरेंद्र कुमार ने छोटे दुकानदारों को पान खिलाकर सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दी*
(छतरपुर) केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.श्री वीरेंद्र कुमार ने संसदीय क्षेत्र छतरपुर में आमजन के बीच पहुंचकर दशहरा मनाया। उन्होंने फुटपाथ, छोटे दुकानदार हाथ ठेला वाले सब्जी वाले, फूल विक्रेता, माली, पान वाले इत्यादि छोटे दुकानदारों के बीच पहुंचकर सभी को बुंदेली परंपरा के अनुरूप पान खिलाकर विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी और दशहरे की राम-राम की।