सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज लंबित शिकायतों का करें त्वरित निराकरण

अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

(बैतूल)  एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज लंबित शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में गंभीरता एवं अति संवेदनशीलता के साथ काम करें और शिकायतों के निराकरण में तेजी लाए। किसी भी विभाग की 50 दिन से अधिक शिकायत लंबित नहीं रहना चाहिए। एडीएम श्री श्रीवास्तव सोमवार को एनआईसी कक्ष में अधिकारियों से रूबरू चर्चा कर रहे थे।

खाद, बीज एवं सोयाबीन उपार्जन की व्यवस्था रहे दुरूस्त

एडीएम श्री श्रीवास्तव ने बैठक के दौरान किसानों को खाद, बीज की उपलब्धता की समीक्षा तथा सोयाबीन एवं धान उपार्जन की स्थिति पर अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में प्राप्त हो रहे खाद की गुणवत्ता एवं मूल्यों पर उचित नियंत्रण रखा जाए तथा किसानों को सोयाबीन उपज विक्रय हेतु अधिक से अधिक पंजीयन कराए जाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। इसके अलावा उन्होंने राजस्व अभियान के तहत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू अर्जन तथा लोक सेवा गारंटी के अनुसार प्रकरणों का शत प्रतिशत निराकरण कराए जाने निर्देश दिए।

पटाखा विक्रय के लिए स्थल करें चिन्हित

एडीएम श्री श्रीवास्तव ने आगामी त्योहारों के पूर्व विस्फोटक लाइसेंस की जांच तथा पटाखों के विक्रय के लिए स्थल चिन्हित किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डेंगू एवं मौसमी बीमारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। एडीएम श्री श्रीवास्तव ने श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन, राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वाणिज्यकर विभाग को प्राथमिकता से सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें