लाड़ली बहनाओं के खाते में जनवरी माह की राशि का हुआ अंतरण,राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

(कटनी) माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद जयंती पर कालापीपल, जिला- शाजापुर में आयोजित कार्यक्रम में “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” की लाभार्थी महिलाओं को मकर संक्रांति के पूर्व माह जनवरी 2025 की मासिक आर्थिक सहायता राशि, “सामाजिक सुरक्षा पेंशन येाजना” की माह दिसम्बर 2024 की राशि तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं एवं गैर पीएम उज्ज्वला योजना श्रेणी की लाडली बहना हितग्राहियों को माह अक्टूबर 2024 की अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया।उक्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम नगरपालिक निगम, कटनी के बस स्टैंड ऑडिटोरियम,दुर्गा चौक खिरहनी एवं माधवनगर उप-कार्यालय में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण,अधिकारी कर्मचारियों सहित लाड़ली बहनाओं की उपस्थिति रही।