*विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की औपचारिक पहचान हेतु विकासखंडवार चिकित्सीय मूल्यांकन शिविर 13 जनवरी से आयोजित*

*जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने दायित्वों का निर्वहन करने अधिकारी-कर्मचारियों को दिए निर्देश*
(कटनी)   समग्र शिक्षा अभियान समावेशित शिक्षा के अंतर्गत जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की औपचारिक पहचान व चिकित्सकीय मूल्यांकन हेतु विकासखंड स्तर पर मूल्यांकन शिविरो का आयोजन 13 जनवरी से 20 जनवरी तक किया जाना है। यह शिविर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिमको जबलपुर एवं स्थानीय चिकित्सा विशेषज्ञों के सहयोग से आयोजित किया जायेगा जिसमें 2 हजार 654 बच्चों के उपस्थित होने की संभावना है। जिला पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिशिर गेमावत ने समस्त अधिकारियों – कर्मचारियों को अपने- अपने दायित्वों का निर्वहन करने तथा शिविर के दौरान बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
*विकासखंड वार कार्यक्रम निम्नानुसार*
विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों के तहत 13 जनवरी को विकासखंड रीठी के बालक माध्यमिक विद्यालय रीठी में 360 बच्चों के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 15 जनवरी को विकासखंड विजयराघवगढ़ के बालक माध्यमिक विद्यालय में 373 बच्चों के लिए, 16 जनवरी को विकासखंड बड़वारा के कन्या माध्यमिक विद्यालय पिपरिया कला में 491 बच्चों के लिए शिविर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जबकि विकासखंड ढीमरखेड़ा मे 17 जनवरी को माध्यमिक विद्यालय ढीमरखेड़ा में417 बच्चों, विकासखंड बहारीबंद के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 608 बच्चों के लिए तथा विकासखंड कटनी के आदर्श माध्यमिक विद्यालय सेठ गुलाब चन्द्र स्कूल रेल्वे स्टेशन के पास में 405 बच्चों के लिए शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें