कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत फायर आडिट की जांच हेतु गठित किया गया दल 15 दिवस में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

(कटनी) कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा वर्तमान ग्रीष्म काल तथा भविष्य मंे संभावित अप्रत्याशित अग्नि दुर्घटनाओं से बचाव एवं इससे होने वाली जान- माल की हानि को रोकने हेतु शासन निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत फायर आडिट की जांच हेतु दल का गठन किया गया है।         राज्य शासन के आदेशानुसार नगर पालिक निगम कटनी की स्थिति मे आयुक्त नगर निगम , नगर पालिका एवं नगर परिषद की स्थिति मे विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए जिले कलेक्टर को अग्निशमन प्राधिकारी घोषित किया गया है।गठित दल के सदस्य  कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा फायर आडिट की जांच हेतु गठित दल में समस्त तहसीलों के तहसीलदार, समस्त जनपंद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बड़वारा के उपयंत्री विनय सिंह, जनपद पंचायत बहोरीबंद के उपयंत्री सुशील साहू, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के उपयंत्री ओ.पी.गुप्ता, जनपद पंचायत कटनी के उपयंत्री सी.बी चौबे, जनपद पंचायत रीठी के उपयंत्री चेतन सोनी और जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के उपयंत्री उमेश हरदैनिया शामिल है।   कटनी श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार उपरोक्त गठित दल को अपने क्षेत्र में ऐसे सभी संस्थानों जिन्हे फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है उनका फायर आडिट सुनिश्चित कराने के साथ ही ऐसे संस्थानों जिन्हे नियमानुसार फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है को चिन्हित करते हुए समुचित बिंदुओं की जांच कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जिला कटनी के माध्यम से 15 दिवस में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें