देवास में 20 से 24 दिसम्बर तक 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का होगा आयोजन
खिलाडियों की ठहरने की व्यवस्था अच्छे से करें, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें – सीईओ जिला पंचायत श्री प्रजापति
बैठक में बताया गया कि 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024 में सॉफ्ट टेनिस 14, 17, 19 वर्ष, ताईक्वाण्डों 19 वर्ष से कम उम्र के बालक/ बालिका भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में 1200 खिलाड़ी और 200 ऑफिशियल्स शिरकत करेंगे। बैठक में बताया गया कि सॉफ्ट टेनिस और ताईक्वाण्डों प्रतियोगिता पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर देवास आयोजित होगी। खिलाडियों की रूकने की व्यवस्था सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल, होली ट्रिनिटी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, कर्मदीप स्कूल, श्याम गार्डन, भगवती पैलेस, सिटी कान्वेंट, उत्कृष्ट विद्यालय बालक छात्रावास, भगत श्री गार्डन, चिमनाबाई स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय कन्या छात्रावास, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पायोनियर पब्लिक स्कूल, अपना गार्डन, ज्ञान सागर एकेडमी में की गई है।
