राष्ट्रपति मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने डोडा हादसे में लोगों की मौत पर जताया दुख

(नई दिल्ली) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई एक बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।
मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में एक बस दुर्घटना में कई यात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के समाचार से मुझे बहुत दुख पहुंचा है। मैं शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’