पूर्व पार्षद हीरालाल सेन केश शिल्पी संगठन नगर खरगापुर के मंडल प्रतिनिधि हुए नियुक्त

(खरगापुर) नन्द किशोर वर्मा अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त केश शिल्पी मंडल मध्य प्रदेश शासन भोपाल के द्वारा पूर्व पार्षद हीरालाल सेन को मध्य प्रदेश राज्य केश शिल्पी संगठन नगर खरगापुर जिला टीकमगढ़ का मंडल प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा इनको शपथ दिलाई गई है कि नगर एवं क्षेत्र में केस शिल्पी बंधुओं की सहायता करना, केस शिल्पी कार्ड बनवाना एवं मध्य प्रदेश राज्य केस शिल्पी मंडल की अन्य योजनाओं एवं विश्वकर्मा योजना से संबंधित कार्य करवाना है जिससे केस शिल्पी संगठन का विस्तार हो सके ।
इनके नगर प्रतिनिधि नियुक्त होने पर राजेश्वर प्रसाद सेन प्रदेश अध्यक्ष सेन शक्ति महा संगठन एवं फुंदी लाल सेन जिला अध्यक्ष सेन शक्ति महा संगठन के साथ नगर के सोनू सेन, सुनील सेन, दिनेश सेन, दशरथ सेन, पप्पू वीआइपी, मगन सेन, संतोष सेन, हलकन सेन, राजू सेन, सूर्या भाई, दीपू सेन, राहुल सेन, जितेंद्र सेन, सौरभ सेन, परमानंद सेन, रामलाल सेन, रामगोपाल सेन, संतोष सेन, मुकेश सेन, शिवम सेन, झबल सेन, जुगल सेन सहित सभी सेन समाज के लोगों ने बधाइयां दी हैं।
✍️ (शिवराज सिंह)
RPKP INDIA NEWS
खरगापुर