अदाणी फाउंडेशन: राष्ट्रीय क्षय दिवस के अवसर पर टीबी मुक्त भारत की दिशा में की गई अभिनव पहल

(कैमोर) राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान कटनी जिले में दिनांक 07.12.2024 से 24.03.2025 तक संचालित किया गया जिसका समापन राष्ट्रीय क्षय दिवस के साथ दिनांक 24 मार्च 2025 को किया गया। उक्त अवसर पर एसीसी लिमिटेड कैमोर सीमेंट वर्क्स के तत्वाधान मे अदाणी फाउंडेशन के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे विजयराघवगढ विकास खण्ड के समस्त टीबी मरीजो के लिये पोषण आहार हेतु फूड बास्केट वितरित किये गये।

ज्ञात हो कि विगत दिवस अदाणी फाउंडेशन के द्वारा टीबी मरीजो की जाँच हेतु जिला प्रशासन को एक पोर्टेबल एक्सरे मशीन प्रदान की गई जिसे चीफ प्लान्ट मैनेजर एसीसी कैमोर सीमेंट वर्क्स अतुल दत्ता के हाथों जिला कलेक्टर कटनी दिलीप यादव को सौपी गयी। उसी अवसर पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिले के 200 टीबी मरीजो के निक्षय मित्र बनकर फूड बास्केट प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

राष्टीय क्षय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर चीफ प्लान्ट मैनेजर अतुल दत्ता, क्लस्टर एचआर हेड (सेन्टल) दिनेश पाठक, हेड एचआर अमेहटा राजेश सिंह, सीएमएचओ कटनी राजेश आठ्या, बीएमओ डा. विनोद कुमार, कैमोर इन्टेक यूनियन अध्यक्ष अनिल मौर्य, अदाणी फाउंडेशन से सीएसआर हेड श्रीमती ऐनेट विश्वास, पंकज द्विवेदी एवं विशाल पटेल की विशेष उपस्थिति रही।

अपना गुल्लक फोडकर बचत की गई संपूर्ण राशि से निक्षय मित्र बनने वाली डीएवी स्कूल की 10वी कक्षा की छात्रा मान्या मेंहदीरत्ता द्वारा कार्यक्रम मे सभी को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गयी। राष्ट्रीय क्षय दिवस-2025 के कार्यक्रम में इन्टेक यूनियन अध्यक्ष श्री अनिल मौर्य द्वारा यूनियन की ओर से 04 टीबी मरीजों के निक्षय मित्र बनने हेतु घोषणा किया गया।

इस अवसर पर सीएमएचओ कटनी ने टीबी से बचाव एवं इसके उपचार के बारे मे जानकारी दी एवं मरीजो को नियमित दवाओ का सेवन और अपने खानपान का ध्यान रखने की सलाह दी। सीएमएचओ ने अदाणी फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुये एक्सरे मशीन एवं फूड बास्केट के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। चीफ प्लान्ट मैनेजर अतुल दत्ता ने शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ कार्य करने की एवं हर संभव सहयोग करने की प्रतिबद्वता जाहिर की।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी देखें